5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आया Realme Narzo N61 Smartphone, कीमत सिर्फ ₹8000 रूपये

Realme Narzo N61
Realme Narzo N61

नमस्कार दोस्तों , 5G की दुनिया में तबाही मचाने के लिए Realme अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लेकर आरहा है।  जी हां आपने बिलकुल सही सुना Realme कंपनी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन की जानकारी दी है। इस स्मार्टफोन का नाम Realme NARZO N61 यह होने वाला है। कंपनी इस स्मार्टफोन को काफी कम बजट में लॉन्च करने वाली है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इस  स्मार्टफोन की विस्तार से जानकारी देने वाले है , तो कृपया इसे अंत तक ध्यान से पढ़िए। 

Realme Narzo N61 Smartphone की लॉन्च डेट

Realme  इस स्मार्टफोन को अपने बजट सीरीज के साथ पेश करने वाली है।  Realme ने अपने ऑफिशल वेबसाइट पर Realme NARZO N61 की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है ।  इस स्मार्टफोन को भारत में 29 जुलाई इस दिन लॉन्च किया जायेगा। यह कंपनी इस स्मार्टफोन को काफी किफायती कीमत पर भारतीय बाजार में पेश करने वाला है। 

Realme Narzo N61 की डिस्प्ले

बात करे इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो इसका स्क्रीन साइज 6.78 इंच ह। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले IPS LCD तकनीक पर आधारित है, जो की 90Hz रिफ्रेश रेट और  450 निट्स (टिपिकल) और 560 निट्स (HBM) ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले की रिज़ॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल्स ह।  कम शब्दों में बताया जाये तो इसका डिस्प्ले काफी अच्छा है। 

Realme Narzo N61 का प्रोसेसर और स्टोरेज

बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमें Unisoc Tiger T612 चिपसेट (12 nm) पर आधारित किया गया है, जिसमें Octa-core प्रोसेसर (2×1.8 GHz Cortex-A75 और 6×1.8 GHz Cortex-A55) और Mali-G57 GPU है। यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और Realme UI 5.0 सॉफ्टवेयर के साथ आता है 

Realme Narzo N61 का स्टोरेज

स्टोरेज की बात करे तो इसमें 4GB की राम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इस स्मार्टफोन में आप मेमोरी भी लगा सकते हो।आप इस स्मार्टफोन में अपने काम के फोटोज ,वीडियोस और डाक्यूमेंट्स आराम से रख सकते हो।

Realme Narzo N61 का कैमरा और कीमत

कैमरा सेटअप में इसमें 32MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है,यह इस कीमत पर एक अच्छा कैमरा यूजर्स को प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है , परन्तु सोशल मीडिया सूत्रों की माने तो यह स्मार्टफोन 8000 रुपये इतने कीमत में भारत में लॉन्च हो सकता है।  अगर यह स्मार्टफोन इस बजट में आता हे तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 

Disclaimer: ऊपर दिए गए सारी जानकारी हमने Realme की ऑफिसियल वेबसाइट से ली है।

इसे भी पढ़ें:₹13499 से भी कम बजट में आया नया Vivo T3x 5G स्मार्टफोन, 6000mAh की मिलेगी बैटरी – (akelanews.com)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top