Vivo का Vivo V26 Pro 5G phone 5G की दुनिया में अपना जलवा दिखाने आ गया | इसका कैमरा 200MP का है ,जो Samsung के कैमरा को फ़ैल कर देता है। । आज के टाइम बेहतरीन camera quality वाले स्मार्टफोन की डिमांड हर रोज बड़ रही हे। vivo यह कंपनी आमतौर पर अपने जबरदस्त दिखने और luxury कैमरा के लिए लोगो मे अधिक जानी जाती है। ऐसे में Vivo कंपनी अपने पसंदीदा ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। जिसका नाम Vivo V26 Pro 5G phone बताया जा रहा।
इस Vivo V26 Pro 5G स्मार्टफोन से संबंदित कई सारे सूत्रों से लीक्स सामने आरहे है। आज के इस आर्टिकल मे हम इस फ़ोन के बारे मे डिटेल मे जानकारी देने वाले है , तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए।
Vivo V26 Pro 5G Phone के specifications
Vivo V26 Pro 5G इस फोन में आपको 6.7 इंच का full HD amoled display दिया जायेगा। यह डिस्प्ले काफी कम स्मार्टफोन के डिस्प्ले को देखने में मिलता है। यह स्मार्टफोन जबरदत पावरफुल पर्फोमन्स के लिए स्मार्टफोन में आपको एंड्राइड 13 Operating System दिया जायेगा । इस स्मार्टफोन मे प्रोसेसर के नाम पर Mediatek Dimensity 9000 यह चिपसेट दिया जाता हे , जो की एक बढ़िया प्रोसेसर है। इसमें आप बढ़िया गेमिंग भी कर सकते हो।
Vivo V26 Pro 5G Phone का camera
Vivo V26 Pro 5G इस स्मार्टफोन मे 200 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है , जिसकी कैमरा क्वालिटी काफी अछी है। साथ ही मे आपको 8 मेगापिक्सल का ultra wide और 2 मेगापिक्सलl का micro camera देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन मे 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है , जिसके कारण आप एक अच्छी सेल्फी निकाल सकते हो। साथ ही मे आप एक बढ़िया कॉलिटी के साथ वीडियो कालिंग भी कर पाएंगे।
Vivo V26 Pro 5G Phone की battery
इस स्मार्टफोन मे 4800 mah की बड़ी बैटरी शामिल है यह बैटरी सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फ़ोन usb type C port के साथ आता है , जिसके कारण आप इस स्मार्टफोन को बोहोत ही जल्द चार्ज कर पाएंगे। कंपनी का केहना हे की यह बैटरी केवल 20 से 35 मिनट के बीच 100% चार्ज हो जायेगा |
Vivo V26 Pro 5G phone की price
VivoV26 Pro 5G कम्पनी ने ये phone की कीमत भारतीय बाजार में 42,990 रुपये बताई है। 5G टेक्नोलॉजी की दुनिया मे यह स्मार्टफोन कहर मचाने आ गया 200MP कैमरा वाला Vivo का 5G स्मार्टफोन |
Disclaimer: ऊपर दिए गए सारी जानकारी हमने Vivo की ऑफिसियल वेबसाइट से ली है।